कोविड-19 : डिज्नी वर्ल्ड करेगा 11,000 छंटनी व्यापार October 31, 2020October 31, 2020Asia News ServiceSpread the loveओरलैंडो (अमेरिका), 31 अक्टूबर (ए) कोरोना वायरस संकट के चलते वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड 11,000 कर्मचारियों की और छंटनी करेगा। इसके बाद कंपनी के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में महामारी की वजह से नौकरी गंवाने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 18,000 हो जाएगी।