कोविड-19: पालघर में साप्ताहिक बाजारों पर रोक

राष्ट्रीय
Spread the love

पालघर (महाराष्ट्र), 26 फरवरी (ए) महाराष्ट्र के पालघर के अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात के मद्देनजर जिले में साप्ताहिक बाजारों पर और बड़े स्तर पर वैवाहिक समारोह पर रोक लगा दी है।

अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी माणिक गुरसाल ने बृहस्पतिवार को यह आदेश जारी किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ पालघर और महाराष्ट्र के अन्य ग्रामीण हिस्सों में नियमित रूप से साप्ताहिक बाजार लगते हैं। राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने 25 फरवरी से अगले आदेश तक जिले में इन पर रोक लगा दी है।’’

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने बड़े स्तर पर वैवाहिक समारोह पर भी रोक लगा दी है।

उनके अनुसार, दिशा-निर्देशों के तहत केवल 50 लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं।

अन्य एक अधिकारी ने बताया कि जिले में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 45 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 45,838 हो गए हैं और संक्रमण से 1,204 लोगों की मौत हुई है।