ग्वालियर, 29 दिसम्बर एएनएस। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही यहाँ उस समय चर्चा का विषय बन गई जब सड़क पर एक भैंस ने गोबर कर दिया तो नगर निगम ने भैंस के मालिक पर 10 हजार का जुर्माना ठोक दिया। इतना ही नहीं, भैंस के मालिक बेताल सिंह ने नगर निगम में जुर्माने की राशि 10,000 जमा कर रसीद कटवा ली है।
इस तरह का मामला के सामने आने के बाद बेताल सिंह इस कदर डरा हुआ है कि वह मीडिया के सामने आने से भी डर रहा है। मीडिया की टीम जब उसके पास पहुंची तो उसने बात करने से मना कर दिया।
