गाजियाबाद (उप्र), चार दिसंबर (ए) गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में सोमवार दोपहर एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। हादसे के समय वहां एक शादी समारोह चल रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद शादी समारोह में शामिल 60 लोगों को हॉल से सुरक्षित निकाल लिया गया।.
