गाजियाबाद : बैंक्वेट हॉल में लगी आग, 60 लोग सुरक्षित निकाले गए

राष्ट्रीय
Spread the love

गाजियाबाद (उप्र), चार दिसंबर (ए) गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में सोमवार दोपहर एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। हादसे के समय वहां एक शादी समारोह चल रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद शादी समारोह में शामिल 60 लोगों को हॉल से सुरक्षित निकाल लिया गया।.

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे बैंक्वेट हॉल में बिजली के तार में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जो भूतल से शुरू होकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गयी।

अधिकारियों ने बताया कि तीसरी मंजिल तक पहुंची आग में सजावटी प्लास्टिक के फूल और पर्दे जल गए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल पर मौजूद छह लोगों और भूतल पर मौजूद बैंक्वेट हॉल से करीब साठ लोगों को बचाया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त शादी समारोह की पार्टी चल रही थी।

अधिकारियों के मुताबिक लोगों को बचाने के लिए दरवाजा तोड़ने की कोशिश के दौरान वसुंधरा के पुलिस चौकी प्रभारी को चोट लग गई।