गाजियाबाद, 07 नवम्बर एएनएस। यूपी के गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी सोसायटी की 14वीं मंजिल से गिरकर शुक्रवार शाम चार साल के मासूम तेजस की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद सोसायटी में अफरातफरी मच गई। यह घटना उस समय हुई जब तेजस के पिता नवनीत शरण अपने इकलौते बेटे को सोता छोड़कर हिंडन एयरपोर्ट के कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात पत्नी कोमिला को लेने गए थे। आननफानन मासूम को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।