पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, पिस्टल,तमंचा व कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर,27 मार्च (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस से बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से अन्धाधुन्ध फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जबकि अन्य दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की एक गोली एक दरोगा को लगी संयोग अच्छा था कि वे बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखा था । पकड़े गए तीन आरोपी बिहार प्रान्त के है। बदमाशो के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर, 03 देशी तमन्चा व भारी मात्रा में कारतूस व चार मोबाइल तथा नकद रुपये 2950/- सहित दो  मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशो ने अपना सीधा नाता बसपा के एक नेता से होना बताया है।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री जितेन्द्र कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में शनिवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीश कुमार सिंह मय टीम के रसूलाबाद तिराहे पर गाड़ा बन्दी करके अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि उसी समय प्रभारी एस0ओ0जी0  आदेश त्यागी व प्रभारी सर्विलांस  रामजन्म यादव भी अपनी अपनी टीम सहित पहुंच गये। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में आपस में बातचीत करते हुए पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप सें चेकिंग की जाने लगी  कि शकरमण्डी तिराहे की तरफ से दो मोटरसाइकिल तेजी से आती हुई दिखाई पड़ी, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से  फायर करते हुए  चौकिया धाम की ओर भागने लगे , जिनकी गोली सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 
 रामजन्म यादव की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी । बदमाश अन्धाधुन्ध फायर करते हुए मोटरसाइकिल से दाहिने मुड़कर रेलवे लाइन के किनारे की तरफ भागने लगे कि पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ  फायरिंग की गयी जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जो मोटरसाइकिल सहित गिर गये  तथा दो बदमाश मोटरसाइकिल से कूदकर रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियो में छिपते हुए भागने लगे, जिन्हे घेरकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । घायल बदमाशो के नाम पता पूछे गये तो एक नें अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी सुल्तानपुर थाना अद्यौगिक क्षेत्र, वैशाली बिहार बताया जिसके बाये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है तथा दूसरा अभियुक्त अपना नाम मनीष कुमार पुत्र अनिल सिंह निवासी रहिमापुर थाना बिद्दूपुर जनपद वैशाली बिहार बताया , जिसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है । गिरफ्तार अन्य दो अभियुक्तों के नाम पता क्रमशः अरविन्द सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तरसंड थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर व शिवम कुमार पुत्र वीरचन्द्र प्रसाद निवासी सुल्तानपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद वैशाली ( बिहार ) है । पकड़े गये बदमाशो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर , 03 अदद देशी तमन्चा तथा भारी मात्रा में कारतूस, चार अदद मोबाइल फोन तथा नगद 2950 रुपये एंव दो अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पकड़े गये बदमाशों से कड़ाई से पूंछताछ करने  पर बताया कि हमलोग मो0 सलीम खाँ ब0स0पा0 प्रत्याशी के  संरक्षण में उसके कार्यालय/ गेस्ट हाउस में रुक-कर कई दिन से शहर के महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानो जैसे गहना कोठी , कीर्ति कुन्ज ज्वेलर्स आदि की रैकी कर रहे थे  तथा आज योजना बनाकर हमलोग लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर की तरफ निकले थे कि आप लोगों द्वारा हमे पकड़ लिया गया। घायल बदमाश सौरभ कुमार व मनीष कुमार उपरोक्त को सरकारी वाहन से उ0नि0 रोहित कुमार मिश्रा मय हमराह के साथ जीवन रक्षार्थ एवं उपचार हेतु जिला अस्पताल सदर जौनपुर भेजा गया जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंट बीएचयू रेफर कर दिया गया । अभियुक्त मनीष कुमार उपरोक्त बिहार के थाना महुआ से सम्बन्धित काण्ड संख्या 125/22 धारा 392 भादवि में वांछित अभियुक्त है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा इनके विरुद्ध बिहार प्रान्त में लूट के कई अभियोग पंजीकृत है जिनके बारे में पता किया जा रहा है ।