दुबई : 23 फरवरी (ए) भारतीय गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बहुचर्चित मुकाबले में रविवार को सऊद शकील के अर्धशतक और खुशदिल शाह की उपयोगी पारी के दम पर 241 रन बनाये ।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिये शकील ने 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) के साथ 104 रन जोड़े लेकिन इसके अलावा पाकिस्तानी टीम के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी ।
