घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल उत्तर प्रदेश मथुरा January 4, 2025January 4, 2025Asia News ServiceSpread the loveमथुरा (उप्र): चार जनवरी (ए) मथुरा जिले में घने कोहरे के कारण हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गयाा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।