हरदोई (उप्र): 13 मई (ए)।) हरदोई जिले के मल्लावां क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात के तहत कथित तौर पर दो युवकों ने घर में घुसकर एक युवती को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जान गंवाने वाली युवती की 15 मई को शादी होनी थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के जरेरा बाबटमऊ गांव के रहने वाले नौरंग के घर रात करीब तीन बजे उसकी बेटी संगीता राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजन के मुताबिक युवती का विवाह तय था और 15 मई को उसकी बारात आनी थी।
परिजन का कहना है कि दो युवकों ने घर में घुसकर संगीता को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
संगीता की मां का दावा है कि उसने हत्या करके भाग रहे दोनों आरोपियों में से एक को पकड़ लिया था लेकिन वह उसे धक्का देकर भाग गया। इस घटना में वह खुद भी जख्मी हुई है। दोनों आरोपी कन्नौज के रहने वाले हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।