चचेरे भाई ने किया 10 वर्षीय बहन से बलात्कार उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर October 27, 2020October 27, 2020Asia News ServiceSpread the loveनोएडा, 27 अक्टूबर (ए) थाना बादलपुर क्षेत्र के एक गांव में एक चचेरे भाई ने अपनी 10 वर्षीय बहन के साथ सोमवार देर रात कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।