नयी दिल्ली, 23 नवंबर (ए) भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय की चार विशेष पीठें आपराधिक अपीलों, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर, भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों तथा मोटर दुर्घटना दावे के मामलों पर अगले सप्ताह से सुनवाई करेंगी।.
