नयी दिल्ली, एक नवंबर (ए) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि चुनावी बॉण्ड योजना के साथ समस्या यह है कि यह ‘चयनात्मक गुमनामी’ और ‘चयनात्मक गोपनीयता’ प्रदान करती है क्योंकि विवरण स्टेट बैंक के पास उपलब्ध रहता है और उन तक कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी पहुंच सकती हैं।.
