चेन्नई के स्टेडियम में तिरंगा ले जाने पर रोक का दावा, पुलिस का इनकार राष्ट्रीय October 23, 2023October 23, 2023Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई, 23 अक्टूबर (ए) शहर के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार को उस समय गहमागहमी की स्थिति बन गयी जब वहां तैनात एक पुलिस अधिकारी ने कुछ क्रिकेट प्रशंसकों को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच देखने जाते समय तिरंगा झंडा ले जाने से रोक दिया।.