छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 4,574 नए मामले छत्तीसगढ़ रायपुर January 17, 2022January 17, 2022Asia News ServiceSpread the loveरायपुर, 17 जनवरी (ए) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 4,574 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,64,290 हो गई है।