छात्रा सहित दो ने की आत्महत्या, सीढ़ी से गिरकर पेंटर की मौत उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर June 8, 2023June 8, 2023Asia News ServiceSpread the loveनोएडा, आठ जून (ए) गौतमबुद्ध नगर में थाना बिसरख क्षेत्र के सरस्वती कुंज में रहने वाली एक 19 वर्षीय छात्रा समेत दो लोगों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली, जबकि सीढ़ी से गिरकर एक पेंटर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जाकारी बृहस्पतिवार को दी।.