छात्र को थप्पड़ मारने की घटना इसलिए हुई क्योंकि अपेक्षा के अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई: न्यायालय राष्ट्रीय January 12, 2024January 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 12 जनवरी (ए) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षिका के कहने पर एक मुस्लिम बच्चे को एक सहपाठी द्वारा थप्पड़ मारने के बाद का घटनाक्रम इस बात का परिणाम है कि अपराध होने के बाद सरकार ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की।