जद(यू) नेता राजीव रंजन का दिल्ली में निधन, नीतीश ने शोक-संवेदना व्यक्त की पटना बिहार July 25, 2024July 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveपटना: 25 जुलाई (ए) जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राजीव रंजन का बृहस्पतिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।