जनता ने मोदी की शासन शैली को नकारा, फिर भी वह इस संदेश नहीं समझ रहे: सोनिया राष्ट्रीय June 29, 2024June 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 29 जून (ए) कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में जनादेश के संदेश की अनदेखी कर टकराव को महत्व देना जारी रखे हुए हैं और ऐसे पेश आ रहे हैं कि मानो कुछ बदला ही नहीं है।