पटना,09 नवंबर एएनएस। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो गए। इस अवसर पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही है। आरजेडी कार्यकर्ताओं में भी उनके जन्मदिन पर उत्साह है। पटना में अलग-अलग जगहों पर तेजस्वी यादव को पोस्टर के जरिए जन्मदिन पर बधाई दी गई है। तेजस्वी को कृष्ण का अवतार बताया गया है तो कहीं सीएम ऑफ बिहार बताए गए हैं। कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें भावी मुख्यमंत्री भी बता दिया गया है।
