जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं : योगी राष्ट्रीय March 15, 2025March 15, 2025Asia News ServiceSpread the loveगोरखपुर: 15 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर गरीबों की जमीन पर किसी ने कब्जा किया है, तो उस जमीन को तत्काल कब्जा मुक्त कराने के साथ दबंगों को सबक सिखाया जाए।