जाति आधारित गणना से समाज के सभी वर्गों को होगा फायदा, बिहार में सात जनवरी से शुरू होगी कवायद: नीतीश बिहार शिवहर January 6, 2023January 6, 2023Asia News ServiceSpread the loveशिवहर/सीतामढ़ी (बिहार), छह जनवरी (ए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जाति आधारित गणना से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा और इस कवायद का उद्देश्य वंचित लोगों के लिए विकास कार्य करना है।.