लखनऊ: पांच सितंबर (ए)) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पर कटाक्ष करते हुए उसे “जुगाड़ आयोग” करार दिया और कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे को लेकर सवाल खड़े किए।
अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, “अगर कुंदरकी (उपचुनाव) के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो 77 प्रतिशत वोट उन्हें (भाजपा उम्मीदवार) मिले थे, जबकि भाजपा का वोट प्रतिशत 26 प्रतिशत से 36 प्रतिशत है।”
कुंदरकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव के परिणाम नवंबर 2024 में घोषित किए गए थे।
यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कुंदरकी के आंकड़ों पर गौर करें तो 77 प्रतिशत वोट उन्हें (भाजपा को) मिले, जबकि उनका वोट बैंक 26 से 36 प्रतिशत है। उनके पास कुछ अधिकारी हैं जो विशेषज्ञ हैं।’’
सपा प्रमुख ने निर्वाचन आयोग पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, ‘उनके पास एक चुनावी ‘तिकड़ी’ है – अधिकारी, सरकार और आयोग। और इस आयोग के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक ‘जुगाड़ आयोग’ है, जिसके ज़रिए काम होता है। निष्पक्ष माना जाने वाला ‘जुगाड़ आयोग’ अगर सहयोग नहीं कर रहा है, तो हम किससे शिकायत करें?’
निर्वाचन आयोग के अनुसार नवंबर 2024 में भाजपा के रामवीर सिंह ने कुंदरकी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिज़वान को 1,44,791 मतों के अंतर से हराया था।
आयोग के अनुसार रामवीर सिंह को 1,70,371 (76.71 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि सपा के मोहम्मद रिज़वान 25,580 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चांद बाबू तीसरे स्थान पर रहे, उनके बाद एआईएमआईएम के मोहम्मद वरीश रहे।
सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता वोट कटने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।