पंचतत्व में विलीन हुई भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर,एक जनवरी (ए)। भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष व आरटीओ विभाग के सेवानिवृत बाबू राकेश श्रीवास्तव की पत्नी किरन श्रीवास्तव का शुक्रवार की रात बीमारी के चलते निधन हो गया। किरन की मौत की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मियांपुर मोहल्ल में स्थित उनके आवास पर शोक संवदना प्रकट करने वालो का ताता आधी रात के बाद से लग गया। भाजपा,सपा कांग्रेस, बसपा समेत सभी दलों के नेता, कार्यकर्ता, चिकित्सक, अधिवक्ता,समाजसेवी ,व्यापारी और पत्रकारों समेत हर वर्ग को लोग उनकी शव यात्रा में शामिल होकर उन्हे अपनी श्रध्दाजंलि दी। वह अपने पीछे पति राकेश श्रीवास्तव सहित दो पुत्र शिवम श्रीवास्तव एवं अमन श्रीवास्तव को छोड़ गयीं। 
नगर के मियांपुर मोहल्ले के निवासी कर्मचारी नेता राकेश कुमार श्रीवास्तव की पत्नी किरन श्रीवास्तव भाजपा की कर्मठ नेता रही है। वे मौजूदा समय में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष पद पर थी तथा पिछले नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने अध्यक्ष पद पर अपना उम्मीदवार बनाया था। किरन श्रीवास्तव की पिछले तीन माह से गम्भीर बीमारी की चपेट में आ गयी थी। उनका इलाज लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल में चल रहा था। कुछ दिन पूर्व अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वे अपने घर पर ही आराम कर रही थी। शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी हालत फिर से बिगड़ गयी। आनन फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी। 
यह खबर मिलते ही न्यू ईयर की पार्टी मना रहे लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी। सुबह करीब दस बजे उनकी शव यात्रा निकली तो घर से लेकर रामघाट तक भारी हुजूम उमड़ पड़ा। पहले उनका पार्थिक शरीर बीजेपी के नगर कार्यालय ओलन्दगंज ले जाया गया जहां पर भाजपा नेताओं ने उन्हे माल्यापर्ण करके अंतिम विदाई दी। उसके बाद शव को रामघाट ले जाया गया। उन्हे मुखाग्नि पति राकेश श्रीवास्तव ने दिया। 
उनके निधन की जानकारी होने पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, आजमगढ़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि हनी श्रीवास्तव,  राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, सोम वर्मा, समाजसेवी निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, जय आनन्द, राजकुमार सिंह, संजय अस्थाना, फूलचन्द्र यादव, शम्भू सिंह, संजय श्रीवास्तव, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह, केके त्रिपाठी, डा. कमलेश निषाद सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि ने नम आंखों से श्रीमती श्रीवास्तव को अंतिम विदाई दिया।