जोशीमठ में दरार वाले भवनों की संख्या बढकर 760 हुई राष्ट्रीय January 12, 2023January 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveदेहरादून, 12 जनवरी (ए) उत्तराखंड में भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ में बृहस्पतिवार को दरार वाले भवनों की संख्या बढ़कर 760 हो गयी जबकि 145 परिवारों के 589 सदस्यों को अस्थायी रूप से सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है।.