टीकाकरण की रणनीति न्यायसंगत है, ‘‘अत्यधिक’’ हस्तक्षेप के अप्रत्याशित परिणाम हो सकते हैं: केंद्र ने न्यायालय से कहा राष्ट्रीय May 10, 2021May 10, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 10 मई (ए) केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि उसने कोविड-19 से निपटने के लिए ‘‘न्यायसंगत और भेदभाव रहित’’ टीकाकरण रणनीति तैयार की है और किसी भी प्रकार के ‘‘अत्यधिक’’न्यायिक हस्तक्षेप के अप्रत्याशित परिणाम हो सकते हैं।