सुपौल: 12 जून (ए) बिहार के सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बालू लदे एक ट्रक और एक ऑटोरिक्शा की टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विपिन कुमार ने बताया कि मृतकों में ऑटोरिक्शा चालक सहित दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजहर वार्ड 4 निवासी यदु पासवान के 55 वर्षीय पुत्र रामगोविंद पासवान, त्रिवेणीगंज के महेशवा वार्ड 14 निवासी स्व. देवन दास की 52 वर्षीय पत्नी बिजली देवी, राजदेव दास की 40 वर्षीय पत्नी ममता देवी एवं महेशवा पंचायत के वेला गांव निवासी स्व. कैवलाशी शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र सियाराम शर्मा के रूप में हुई है। सियाराम ऑटो रिक्शा चालक था।