ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर से दो किसानों की मौत, तीन घायल मध्य प्रदेश विदिशा April 15, 2024April 15, 2024Asia News ServiceSpread the loveविदिशा (मध्य प्रदेश): 15 अप्रैल (ए) मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सोमवार को तड़के एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे दो किसानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।