ट्रक की कार में टक्कर से दो की मौत, दो घायल उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ November 1, 2024November 1, 2024Asia News ServiceSpread the loveप्रतापगढ़ (उप्र): एक नवंबर (ए) प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थानाक्षेत्र में वाराणसी-कानपुर राजमार्ग पर एक ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।