डंपर की टक्कर लगने से पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल आगरा उत्तर प्रदेश July 17, 2024July 17, 2024Asia News ServiceSpread the loveआगरा/अलीगढ़: 17 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के आगरा में टहलने के लिए घर से बाहर निकले पिता-पुत्र को एक डंपर ने टक्कर मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पिता की मौत हो गयी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।