डंपर ने मजदूरों को कुचला, एक की मौत, दो अन्य घायल राष्ट्रीय May 28, 2024May 28, 2024Asia News ServiceSpread the loveठाणे: 28 मई (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल पर एक डंपर (एक प्रकार का ट्रक) ने तीन मजदूरों को कुचल दिया, जिससे एक की मौत हो गई और दो अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।