तीसरी लहर का कहर:भारत में कोरोना के 24 घंटे में 1.59 लाख से अधिक मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,09 जनवरी (ए)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 40,863 लोग डिस्चार्ज हुए और 327 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

दैनिक पॉजिटिविटी दर: 10.21%

कुल सक्रिय मामले: 5,90,611

कुल डिस्चार्ज: 3,44,53,603

कुल मृत्यु: 4,83,790

कुल वैक्सीनेशन: 151.58 करोड़