तृणमूल ने बार-बार ‘‘राजनीतिक पाला बदलने’’ के लिए नीतीश की निंदा की राष्ट्रीय January 28, 2024January 28, 2024Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता: 28 जनवरी (ए) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पद से इस्तीफा देने और ‘‘बार-बार राजनीतिक पाला बदलने के लिए’’ रविवार को उनकी निंदा की और कहा कि लोग इस प्रकार की ‘‘अवसरवादिता’’ का उचित जवाब देंगे।