तेज बारिश के बाद दिल्ली के कई जगहों पर जलभराव

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 13 अगस्त एएनएस । दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार शाम से लेकर गुरुवार सुबह तक जोरदार बारिश हुई। इसके पहले पूरी रात भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिल गई साथ ही कई जगहों पर जलभराव भी हो गया।
दिल्ली में बुधवार का दिन गर्मी और उमस भरा था। लेकिन, देर रात 9 बजे तक ज्यादातर जगहों पर घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होनी शुरू हो गई और आज सुबह तक जारी रही। मयूर विहार, दिलशाद गार्डन, उत्तमनगर, द्वारका, जनकपुरी जैसे दिल्ली के हिस्सों में कहीं पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और द्वारका क्षेत्र में एक अंडरपास में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतें हुई।