संभल (उप्र) चार जुलाई (ए)) संभल जिले के जुनावई थाना इलाके में शुक्रवार को बारात लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो जीप के एक स्कूल की दीवार में टक्कर मार देने से दूल्हे समेत पांच बारातियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दक्षिणी क्षेत्र की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुकृति शर्मा ने बताया कि जुनावई में एक नई बोलेरो तेज रफ्तार से आई और जनता इंटर कॉलेज की दीवार में घुस गई। हादसे में थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर के रहने वाला दूल्हा सूरज (20) समेत पांच लोगों की मौत हो गई। गांव हरगोविंदपुर के रहने वाले सुखराम ने अपने पुत्र सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरसौल निवासी राजू की बेटी अंशू से तय की थी।शुक्रवार की शाम बरात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं। एक बोलेरो गाड़ी पीछे रह गई। इसमें दूल्हा सूरज के अलावा आशा (26) पत्नी लाल सिंह, हिमांशी (03) पुत्री लाल सिंह और देवा उर्फ सचिन (19) पुत्र टीटू सिंह निवासी गांव हिंदवारा जिला बुलंदशहर तथा सचिन का दो वर्षीय बेटा था।जुनावई के मेरठ-बदायूं हाईवे पर जनता इटर कॉलेज के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी तीव्र थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी सीएचसी भेज दिया। जहां चिकित्सक ने पांचों को देखते ही मृत घोषित कर दिया।