त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 582 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

अगरतला, नौ सितंबर (एएनएस ) त्रिपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 582 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,739 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण नौ और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 161 हो गई है।

राज्य में कोविड-19 के 6,903 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा अब तक 9,653 लोग संकमण मुक्त हो चुके हैं।

संक्रमित 22 लोग अन्य राज्यों में चले गए।

अब तक यहां कुल 3,08,925 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली से चिकित्सकों के एक दल को यहां हालात का जायजा लेने बुलाया है।

राज्य के कानून मंत्री एवं मंत्रिमंडल के प्रवक्ता रतन लाल नाथ ने बताया कि चिकित्सकों का दल इस महामारी से निपटने के लिए सुझाव देगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रोग रोकथाम केंद्र की महामारी विशेषज्ञ डॉ डेजी पन्ना और लेडी हार्डिंग मेमोरियल कॉलेज (एलएचएमसी), दिल्ली में सहायक प्रोफेसर डॉ पी के वर्मा एक या दो दिन में राज्य आएंगे।