थर्माकोल फैक्टरी में लगी भीषण आग, तीन लोग घायल राष्ट्रीय January 7, 2024January 7, 2024Asia News ServiceSpread the loveफरीदाबाद, सात जनवरी (ए)। हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 24 में स्थित एक थर्माकोल फैक्टरी में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।