दलित, आदिवासी संगठनों ने 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया राष्ट्रीय August 20, 2024August 20, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 20 अगस्त (ए) दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।