दाऊद के भाई इकबाल कास्कर के खिलाफ मामले में ईडी ने फ्लैट कब्जे में लिया राष्ट्रीय December 24, 2024December 24, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 24 दिसंबर (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन की एक जांच के तहत भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर के एक कथित सहयोगी के नाम पर महाराष्ट्र के ठाणे में 55 लाख रुपये कीमत के एक फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया है।