दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में ईवीएम की बिना किसी क्रम के जांच की गई राष्ट्रीय April 23, 2024April 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 23 अप्रैल (ए) दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में 11 राजस्व जिलों के मजिस्ट्रेट ने ईवीएम/वीवीपैट की बिना किसी क्रम के जांच की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।