नई दिल्ली,31 अक्टूबर एएनएस। राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5062 नए मामले आए हैं। वहीं 41 मौतों के साथ कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब 6500 के पार जा चुकी है। दिल्ली में शुक्रवार को सबसे अधिक 5891 मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार को 5739 नए केस दर्ज हुए थे।
