दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ा,एक दिन में सर्वाधिक 4,321नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love


नयी दिल्ली, 12 सितंबर (एएनएस ) दिल्ली में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 4,321 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 28 संक्रमितों की मौत हुई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 2.14 लाख पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,715 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चार दिनों से 4,000 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 60,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

दिल्ली में फिलहाल 28,509 मरीजों का इलाज चल रहा है।