दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट, प्रदूषण से मिली राहत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 15 नवंबर एएनएस। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है। बारिश केचलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। दिवाली के दूसरे दिन आज दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपात स्थिति में पहुंच गया था। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि रविवार शाम को बारिश की संभावना है, जिससे प्रदूषण से राहत मिलेगी।
दिल्ली-एनसीआर में पटाखे जलाने पर पाबंदी के बावजूद लोगों ने पटाखे छोड़े। पहले से ही खराब स्थिति में पहुंच चुकी दिल्ली की हवा इस कारण और जहरीली हो गई। आसमान में धुंध छाई रही। रविवार शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से आसमान साफ हो गया है। वहीं स्काईमेट वेदर ने कहा कि राजधानी और आसपास के इलाकों में अब अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी।