दिल्ली में भारी बारिश, खराब मौसम के कारण विमान परिचालन में देरी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: दो मई (ए)।) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई जिसके कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मौसम के अचानक बदलने के कारण भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव और पेड़ उखड़ने की सूचना मिली है।

हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं।

‘एअर इंडिया’ ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ।