जाटों ने आरक्षण के लिए फिर भरी हुंकार, नरेश टिकैत बोले- जाटों का हक है आरक्षण

राष्ट्रीय
Spread the love

मेरठ (उप्र), 24 सितम्बर (ए) अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रांतीय सम्मेलन में जाटों ने आरक्षण के लिए एक बार फिर हुंकार भरी है। वक्ताओं ने कहा कि अब आरक्षण के लिए वे बलिदान से पीछे नहीं हटेंगे। .

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और सम्मेलन के मुख्य वक्ता नरेश टिकैत ने जाटों को आरक्षण दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि इस कौम का हर क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान रहा है और आरक्षण उनके समाज का हक है। .उन्होंने कहा, “हमारा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि जाट अपना अस्तित्व बचाने के लिए एकजुट हुए हैं, जाटों का इतिहास दबाया जा रहा है।” अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी ने कहा कि हर हाल में हम आरक्षण लेकर रहेंगे, इसके लिए चाहे हमे आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। मेरठ के कंकरखेड़ा के शगुन फार्म हाउस में आयोजित इस प्रांतीय सम्मेलन में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के भी कई नेता शामिल हुए।