फ्लाइट में जब कपड़े उतारने लगी महिला, केबिन क्रू से मारपीट व कपड़ा उतारने पर हुआ बवाल

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली,31जनवरी (ए)।फ्लाइट्स में हंगामे का क्रम आए दिन जारी है. अब विस्तारा की फ्लाइट में बवाल का मामला सामने आया है. इटली की अबू धाबी से मुंबई आने वाली फ्लाइट में एक महिला ने केबिन क्रू से मारपीट की. इतना ही नहीं उसने फ्लाइट में कपड़े भी उतार दिए. मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो (Paola Perruccio) है. वह केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने पर जोर दे रही थी. क्रू के मना करने पर वह हिंसक हो गई और केबिन क्रू से मारपीट करने लगी. उसने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और बीच रास्ते पर घूमने लगी।
घटना पर विस्तारा ने भी बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि घटना 30 जनवरी को फ्लाइट संख्या यूके 256 में हुई. यह फ्लाइट ने अबू धाबी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. इसमें एक यात्री अनियंत्रित हो गईं और हिंसक व्यवहार करते हुए केबिन क्रू और दूसरे यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान फ्लाइट के कैप्टन ने महिला को चेतावनी कार्ड जारी किया।