देश में एक दिन में कोविड-19 के 42,766 नये मामले सामने आए राष्ट्रीय July 10, 2021July 10, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 10 जुलाई (ए) देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,07,95,716 हो गई है जबकि उपचाराधीन मामले घटकर 4,55,033 हो गए हैं।