देश में कोयले की कोई कमी नहीं : सरकार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (ए)। सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है।

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘अक्टूबर, 2021 में देश में कोयले की कोई कमी नहीं थी। बिजली की मांग बढ़ने, आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्रों द्वारा कम उत्पादन होने और बारिश के कारण कोयले की आपूर्ति में कुछ व्यवधान के कारण आठ अक्तूबर 2021 की स्थिति के अनुसार बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार घटकर 72 लाख टन (चार दिनों के लिए पर्याप्त) हो गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तत्पश्चात कोयले की आपूर्ति में वृद्धि होने से कोयले के भंडार में वृद्धि होना शुरू हो गया है तथा अब यह 29 अक्टूबर 2021 की स्थिति के अनुसार 172.9 लाख टन (नौ दिनों के लिए पर्याप्त) पहुंच गया है। कोल इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल-अक्टूबर, 2021 के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 5.4 करोड़ टन अधिक कोयला भेजा है।’’