नई दिल्ली, 08अक्टूबर एएनएस। देेश में एक दिन में कोविड-19 के 78,524 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या 68 लाख से अधिक हो गई। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 58,27,704 हो गई है। इससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 85.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
