देश में कोविड-19 के 1,088 नए मामले आए राष्ट्रीय April 13, 2022April 13, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 13 अप्रैल (ए) भारत में एक दिन में कोविड-19 महामारी के 1,088 नए मामले सामने के बाद कोराना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,38,016 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,870 रह गई है।